VEDANTA SRAVAN SATRA

Vedanta Shravana Satr

by P. Guruji Swami Atmanandaji Saraswati @ Vedanta Ashram

आश्रम में 'शंकरदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम'

शंकरदूत प्रशिक्षण
वेदान्त आश्रम, इंदौर में दिनांक २६ मई २०२४ को 'अद्वैत क्लब', इंदौर के 'शङ्करदूत' नामक सदस्यों के लिए एक दिवसीय 'वेदान्त श्रवण सत्र' का अत्यंत संतोषजनक आयोजन हुआ। ये सभी सदस्यगण भगवान् श्री आदि शंकराचार्य जी के व्यक्तित्व एवं ज्ञान से अत्यन्त प्रभावित हैं, अतः भगवद गीता पर लिखी गयी शाङ्कर भाष्य की भूमिका खंड को जानने के लिए श्रद्धा और उत्साह से आश्रम में उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम प्रातः ८.३० बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल ६.३० बजे तक चला।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पू स्वामिनी अमितानन्द जी ने सबका स्वागत किया और भगवान् शंकराचार्यजी की आरती के बाद 'गीता ध्यान श्लोक' के कुछ श्लोकों का पाठ सबको सिखाया।
९.३० बजे पू गुरूजी श्री स्वामी आत्मानन्द जी का प्रवचन प्रारम्भ हुआ। प्रारम्भ में कुछ शकरदूतों ने व्यासपीठ की पूजा करी। प्रवचन का विषय भगवद गीता पर लिखी गयी शाङ्कर भाष्य के उपोद्घात का एक प्रारंभिक खंड था। सभी श्रोताओं ने पूरी श्रद्धा और एकाग्रता से विषय का श्रवण किया। दो घंटे के इस सत्र के बाद सबने भोजन ग्रहण किया और कुछ समय विश्राम किया।
भोजनान्तर सत्र का प्रारम्भ भगवद गीता के पन्द्रवें अध्याय के श्लोकों के पाठ की कक्षा से हुआ - इसे पू स्वामिनी समतानन्द जी ने संचालित किया। सभी आश्रमों में भोजन के पहले इस अध्याय का पाठ होता है अतः इसे सबसे पहले सिखाया जाता है। इसके बाद कुछ जल-पान के बाद पू.गुरूजी का दूसरा प्रवचन हुआ। उन्होंने भाष्य के विषय को आगे बढ़ाया, और धर्म के विशिष्ट प्रयोजनों के चर्चा तक विषय को ले कर गए। प्रवचन के बाद प्रश्नोत्तर का सत्र हुआ जिसमें श्रोताओं के कुछ प्रश्नों का समाधान किया गया।
कार्यक्रम का समापन पुनः भगवद्पाद भगवान् शंकराचार्य जी की आरती से हुआ, जिनका एक अत्यंत सुन्दर और दिव्य विग्रह सत्संग भवन में विराजमान है। भोपाल से पधारे एकात्म-धाम के संचालक श्री मनीष पांडेजी ने पू गुरुदेव को शाल और श्रीफल भेंट कर सबकी तरफ से कृतज्ञता अभिव्यक्त करी और इस कार्यक्रम और संघटन का परिचय दिया।। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने का निवेदन किया गया।

Photo Albums

Bal Samskar Shivir

Bal Samskar Shivir

by Poojya Guruji Swami Atmanandaji (Published in Vedanta Sandesh Jan 2023)

बाल संस्कार शिविर समापन कार्यक्रम

अतिथिगण का स्वागत
वेदान्त आश्रम, इंदौर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे 'बाल संस्कार शिविर' का अत्यंत सुंदर और भव्य समापन दिनांक १९ मई को सायंकाल एक रंगारंग कार्यक्रम से हो गया। यह कार्यक्रम अत्यंत सन्तोषजनक रहा। कार्यक्रम पूज्य गुरूजी स्वामी आत्मानन्द जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बच्चों के अभिभावक भी अच्छी तादात में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध दंतचिकित्सक डॉ सुभाष गर्ग जी थे। कार्यक्रम का सञ्चालन पू स्वामिनी अमितानन्द जी एवं पू स्वामिनी समतानन्द जी ने किया। पू गुरूजी का स्वागत पूर्ण कुम्भ से हुआ, एवं अतिथिगण का स्वागत पुष्पों से हुआ। सभी दर्शकों को टीका लगाया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम
कार्यक्रम एक प्रतियोगिता के रूप में था। बच्चों को चार टीमों में विभाजित किया गया था। इनके नाम थे - वशिष्ठ / विस्वामित्र / वाल्मीकि / एवं, वेदव्यास। संचालकों ने बताया की प्रतियोगिता में ६ राउंड होंगे। इनमें - वैदिक मंत्र पाठ राउंड, श्लोक पाठ राउंड, भजन राउंड, प्रश्नोत्तर राउंड, डम्ब-शिराज़ राउंड, मोनो-एक्टिंग राउंड एवं खेल राउंड थे। बच्चों ने सभी राउंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। एक सप्ताह में उन्होंने अनेकों मन्त्र, श्लोक एवं भजन सीख के अपने माता-पिता को भी आश्चर्यचकित कर दिया। निश्चित रूप से अच्छे गुरु से किसी भी ज्ञान को आसानी से सीखा जा सकता है।

प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार
बाद में सभी बच्चों को अतिथिगणों से 'प्रशश्ति पत्र एवं कुछ पुस्तकें' दिए गए। और बाद में सबने स्वल्पाहार ग्रहण कर प्रस्थान किया। अभिभावकों ने संचालकों से निवेदन किया की ऐसे कार्यक्रम सतत आयोजित करते रहे, जिससे बच्चों को ऐसे सुन्दर संस्कार सतत प्राप्त होते रहें।
ॐ तत्सत् .

Gita Classes @ VA

Gita Classes @ VA

@ Vedanta Ashram, Indore

वेदान्त आश्रम, इंदौर में पूज्य गुरुजी स्वामी आत्मानन्दजी द्वारा ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ की शाङ्कर भाष्य के साथ कक्षाएं मङ्गलवार से शनिवार तक प्रति दिन प्रात: 8.30 बजे से चल रही है।  इस समय गीता के दूसरे अध्याय पर चिन्तन हो रहा है।
वेदान्त आश्रम, इंदौर में पूज्य स्वामिनी अमितानंदाजी द्वारा ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ की साप्ताहिक कक्षाएं प्रति शनिवार सायं 5. 00 बजे से चल रही है। जिसमें प्रत्येक कक्षा में गीता के अध्याय के सार पर चिंतन किया जाता है।

Antifragility & Sanyas

Antifragility & Sanyas

by Poojya Guruji Swami Atmanandaji (Published in Vedanta Sandesh Jan 2023)

Antifragility & Sanyas

The Antifragility Concept

Antifragility is a concept introduced by Nassim Nicholas Taleb in his book, “Antifragile: Things That Gain from Disorder”. It refers to the ability of a system, organism, or institution to not only withstand but also thrive in the face of chaos and uncertainty. The concept of antifragility can be applied to various aspects of human life, including the Institution of Sanyas.

Comfort Zone

Ordinarily man aspires to create a comfort zone in his life in the form of properties, pleasures & various comforts. All this just to create his own comfortable heaven here on earth. Heavens in any system just represent the ultimate comfort zone we can dream of. Obviously comfort zones provide us comfort and a zone of undistracted & focused pursuit of anything which is dear to us, and it could be studies, research, writing, arts, meditation or even simple pursuit of undistracted pleasures & gratifications. Comfort zones also provide us with relaxation and de stressing, They have rather become an epitome of a successful & wealthy life. Big bungalows, luxurious flats & other properties. Greater the comfort zone greater the success. No wonder the world over every person aspires to create their own comfortable homes & zones.

The Positive side of Comfort Zones

Comfort zones do have a positive side, after a tiring day this is where we come back & relax & rejuvenate. If we use our comfort zones to pursue something higher then they become great blessings. Like we have universities and even Ashrams with good comforts, so that we can keep doing our studies & research or sadhanas without any distractions. However, more often these comfort zones become oasis where we revert to just relax & rejuvenate, which by itself is also very important & good. However, when we do not pursue anything higher - no sadhanas, no studies, no arts nothing special at all, yet keep on living in these zones then we simply vegetate and even rot. We become complacent, devoid of any enthusiasm and energy. Just eat, sleep and rest. Such a life may appear relaxing & peaceful, but this is where all diseases - physical & mental start creeping in. It is a challenge of various health experts to motivate these people to at least do some exercises, yoga or even walk.

Perils of Comfort Zone

Experts tell us that some of the most evident perils of our comfort zones are stagnation, lack of creativity, missing out on various opportunities, and of course various kinds of regrets. Various sportsmen tell us that they achieved the best of their dreams only when they kept on challenging themselves. Health enthusiasts know that only when they workout vigorously that they fulfil their dreams, Defence personnel’s are trained in rigorous conditions to help them invoke their latent strength & potentialities. Too much of comfort zones is their death knell. Comfort zones help us to relax, & rejuvenate so that we pursue our dreams all the more vigorously then they definitely become blessings, not otherwise. Be devoid of any passion then we shall simply vegetate & become weak.

Gruhastha Ashram

An ideal household definitely needs a comfortable house, which can provide us our comfort zone - to relax, rejuvenate, procreate, take care of children, educate and prepare for something dear. However, living in such a zone, one should definitely keep pursuing something higher passionately, otherwise all the above mentioned perils of comfort zones just keep waiting to pounce on us and make our lives a hell. Taking up duties, responsibilities and working to attain them is the main objective of such an order. Challenges help to get the best out of us, and even invoke intelligence. Thereafter there are other stages of life, which nowadays very rarely people even think about - and that is a life of simplicity & austerity and finally a life of Sanyas.

Sanyas Ashram

Very few people, including many Hindus, rightly appreciate the objective & nature of Sanyas Ashram. Here are some people who worked hard, had their homes & relatives, earned money, fulfilled their responsibilities in the best possible manner, yet at some point in time voluntarily take to a life of simplicity, austerity and even recluse. Some fear such a life, but some rare few voluntarily opt for it. They definitely appreciate the role & importance of comfort & wealth when it comes to taking care of their family & jobs, however, they also appreciate that austere life helps them to invoke their best. We can either take necessary comforts from extraneous things, or can strive to wake up and actualize self-realization. Gita tells us that a man of knowledge is contended in himself by himself. For this obviously we need to stop any conscious or unconscious dependence on extraneous factors, which was our life earlier.

Antifragility & Sanyas

This is what makes us see the positive role of the concept of Antifragility in this institution of Sanyas. Every situation we come across has two options to choose from. One is a path of comfort & convenience and the other is the one of challenge. One a beaten path and the other a less trodden path. Bhagwad Gita says that the path of Sattwic Sukha initially has lots of difficulties in the beginning, but this alone opens up the gate of enlightenment and immortality later. The so-called Preya Marg is the one of ego fulfilment and the Shreya Marg is all about surrender and negation of ego, so as to wake up to a realm which transcends the ego. Fragile is a relative word, and is in relation to the capacities & fears of the ego, while those who rather believe in the philosophy of non-duality and the intrinsic divinity of all dare to keep aside the concerns of ego and enter into the so called world of antifragility and growth. Can we imagine that in one of the Upanishads a seeker of truth has a dialogue with the Lord of Death himself.

Ego is always Fragile

The concept of Antifragility tells us that in every fragile situation there are two curves, one going up and the other going down. The possibility of going up is just by being more intelligent, positive and creative. Those who are devoid of these qualities obviously take a safer & convenient way of assuring their personal conveniences & security. If someone prefers to remain a small, insecure & fragile individual then obviously all challenges bring us to the crossroads of fragility, however when philosophically you believe that the substratum of all change is the changeless infinite divinity then you can dare to make the concerns of the individual subservient. This is exactly what a Sanyasi does and this choice alone makes all the difference and opens up the gates of the so called enlightenment & freedom.

Om Tat Sat.

Vedanta Camp 2022

Vedanta Camp 2022

@ Vedanta Ashram, Indore

A six days residential Vedanta Camp on ‘Drig-Drishya Viveka is being organized at the Vedanta Ashram, Sudama Nagar, Indore, before Guru Poornima this year. – from 8th to 13th July 2022.

The Camp will be on the first five days. Camp inauguration will be on 8th July by early morning. The conclusion will be with the celebration of Guru Poornima on the 13th July.

Campers should arrive by 7th July evening, and can plan to leave on 13th or 14th July.

VEDANTA CAMP

8th To 13th July 2022

ASHRAM_PARIVAR YOJNA

ASHRAM PARIVAR YOJNA

anand-lahari_60
स्वामी आत्मानन्दजी सरस्वती
वेदान्त आश्रम परिवार
वेदान्त आश्रम के 25 वर्ष
वेदान्त आश्रम, इन्दौर कि स्थापना की रजत जयंती पर आप सभी भक्तों एवं शिष्यों को शुभाशीष देते हैं कि उनके ही सहयोग से देश-विदेश के अनेकों जिज्ञासु लोग अद्वैत वेदांत के ज्ञान से सतत लाभान्वित होते आए हैं। रजत जयंती के अवसर पर वेदान्त आश्रम द्वारा आश्रम परिवार की सदस्यता आरम्भ की जा रही हैं। आप हमारे आश्रम परिवार के सदस्य बनें और इस ज्ञान की ज्योत को निरंतर प्रज्ज्वलित रखने में अपना योगदान प्रदान करें।
आश्रम परिवार की सदस्यता के प्रकार
प्रधान संरक्षक
रु. 5000/- प्रति माह
संरक्षक
रु. 2000/- प्रति माह
सदस्य
रु. 1000/- प्रति माह
सहयोगी
रु. 500/- प्रति माह
भक्त
रु. 250/- प्रति माह
आश्रम परिवार के सदस्यों के लाभ :
1. आश्रम परिवार के सदस्यों का ही एक अलग WhatsApp (Broadcast) Group बनाया जाएगा; जिसमें दिन में मात्र दो post भेजी जाएगी, जो कि उपनिषद्, गीता, रामायण आदि पर आधारित सुविचार अथवा प्रेरक प्रसंग रहेंगे।

2. आश्रम परिवार के सदस्यों को आपस में चर्चा व परिचय हेतु एक अलग WhatsApp (Discussion) Group बनाया जाएगा।

3. आश्रम परिवार के सदस्यों का Facebook पर एक विशेष Private Group होगा। जिसमें Chanting, धर्म और संस्कृति ज्ञान, ध्यान आदि Share किये जाएंगे।

4. आश्रम परिवार के सदस्यों के साथ प्रति शनिवार सायं 8 बजे साप्ताहिक ऑनलाइन वीडियो सत्संग आयोजित किया जाएगा, जिसकी पूर्व सूचना प्रत्येक सदस्य को WhatsApp Group के माध्यम से भेजी जाएगी।
सत्संग का श्रीगणेश 30 जनवरी को सायं काल 8.00 बजे होगा।

5. आश्रम परिवार के सदस्यों के लिए 3 महिने में एक बार online वेदान्त श्रवण माला आयोजित करी जाएगी, जिसके द्वारा वे सब विधिवत शास्त्रों का अध्ययन करते रहेंगे ।

6. आश्रम परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर आश्रम में उनके नाम से मंगल कामना का संकल्प करते हुए पूजा की जाएगी।

7. आश्रम परिवार के सदस्यों को वर्ष में तीन दिन के लिए वेदान्त आश्रम में सत्संग हेतु निःशुल्क रहने की अनुमति (शिविर से अन्य समय में ) दी जाएगी। इसकी सूचना पहले से ही देकर अनुमति लेनी होगी।
CHOOSE PAYMENT OPTION

1. For PC users: Open any UPI App in your mobile and send money to swamita@upi of SWAMINI AMITANANDA SARASWATI

or, just scan the QR Code below – with any UPI App scanner in your mobile to initiate payment :

2. For Mobile/Tablet users: Click on THIS LINK to initiate the payment in any of your UPI App.

After payment: Please let us know by Email / WhatsApp at the following id’s so that we can follow up the matter at our end :

Swamini Amitananda Saraswati

Email id:    swamita@gmail.com

WhatsApp No: +91 7000361938

If you wish to use PayTm, then please open the app in your mobile and send money to 9826959480.

or, just scan the QR Code below and initiate payment.

Details:

Bank Account Name: Swamini Amitananda Saraswati

Saving Bank Account Number: 02811000010325

IFSC Code: HDFC0001771

Our Bank Branch Address :

HDFC Bank Ltd (Annapoorna Road Branch)
64 Sector A, Bhawanipur Colony,
Annapoorna Road, Indore-452009

You are thereafter requested to please let us know immediately by Email and WhatsApp at the following id’s so that we can follow up the matter at our end and acknowledge the receipt of your donation 

Email id:    swamita@gmail.com

WhatsApp No: +91 7000361938

Please write a Crossed Cheque in the name of:


Swamini Amitananda Saraswati

Deposit the cheque in any HDFC Bank Branch in your city or Drop the cheque in the Dropbox of any HDFC Bank ATM or Send the cheque to us by post to the following address:

Vedanta Ashram,
E/2948, Sudama Nagar,

Indore-452009. MP, India

After depositing / dropping / mailing the cheque, pl send the cheque details (preferably a photo of the cheque) to us at the earliest by Email and also WhatsApp at id’s below, so that we can follow up the matter at our end and also acknowledge at the earliest :

Email id:  swamita@gmail.com

WhatsApp No: +91 7000361938

Please click on the link of the Payment Gateway below to initiate the process of sending your donation to us using your Credit / Debit Card :

You are thereafter requested to please let us know immediately by Email and WhatsApp at the following id’s so that we can follow up the matter at our end and acknowledge the receipt of your donation :

Email id:    swamita@gmail.com

WhatsApp No: +91 7000361938

Money Transfer by 1st four options (NEFT, UPI, eWallet & Cheque) is free. But there will be around 2.5% deduction if you send money by Debit / Credit Card.

।। धर्मो रक्षति रक्षित: ।।

SAMPOORNA GITA GYANA MAHAYAGNA

DEC 2020

गीता महायज्ञ

(Online)

स्वामी आत्मानन्दजी सरस्वती

~ 21 दिनों के इस सम्पूर्ण भगवद-गीता के महायज्ञ का शुभारम्भ २५ दिसम्बर को गीता जयंती के दिन से हुआ। प्रतिदिन सायं काल ७ बजे यूट्यूब पर इसका प्रवचन प्रकाशित किया जा रहा है।
~ श्रीमद भगवद गीता में १८ अध्याय है। कुल मिलाकर इसमें ७०० श्लोक हैं। गीता महर्षि वेदव्यासजी द्वारा रचित महाकाव्य "महाभारत के शांति पर्व" के अंतर्गत प्राप्त होती है।
~ गीता का उपदेश भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्ध के मैदान में दिया था। गीता का उपदेश भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्ध के मैदान में दिया था। उस दिन को गीता जयंती जाना जाता है।
~ गीता जयंती हिन्दू पंचांग के अनुरूप मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को होती है।
~ इसका उपदेश सार्वभौमिक और सर्वकालिक प्रासंगिक है। अत :यह एक अत्यंत आदरणीय ग्रन्थ है - जिसके ऊपर भगवान् श्री आदि शंकराचार्य जी महाराज ने भाष्य भी लिखी है। तथा वेदांत प्रस्थानत्रयी में भी उसे स्थान प्राप्त है।
सम्पूर्ण भगवद-गीता के महायज्ञ” की प्रवचन श्रंखला का प्रारम्भ करते हुए वेदान्त आश्रम, इंदौर के पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानन्द जी महाराज ने अपनी भूमिका में बताया कि महाभारत युद्ध एक धर्म युद्ध था। इसमें पांडव लोग धर्म के पक्ष वाले थे और कौरव अधर्म के। धर्म, पूरी दुनियाँ को सर्वज्ञ, सर्व-शक्ति के धाम, करुणानिधान ईश्वर को मध्य में रखकर जीवन जीने की कला है, एवं अधर्म एक छोटे, असुरक्षित, अपूर्ण व्यक्ति को मध्य में रखकर जीवन जीने का तरीका है। धर्ममय व्यक्ति उद्दात, धन्य, और सब के कल्याण के लिए जीने वाला होता है, तथा अधर्म के पथ पे चलने वाला व्यक्ति असुरक्षित और सदैव अपने स्वार्थ की पूर्ती के लिए प्रेरित होता है। ये दो प्रकार की जीवन जीने की कलाएँ होती हैं। जब तक ईश्वरीय सत्ता का ज्ञान नहीं होता है तब तक प्रत्येक मनुष्य स्वार्थ से ही प्रेरित होता है एवं अधर्म के पथ का ही अनुसरण करता है। जो भी अधर्म के पथ पर चलता है उसको सदैव चिंता एवं शोक का सामना करना पड़ता है। गीता मूल रूप से मनुष्य को शोक के मुक्ति का पथ बताती है। यह ही भगवद गीता का विषय और प्रयोजन है।
MORE to WATCH on YOUTUBE

SAMPOORNA KATHOPANISHAD GYANA YAGNA

SEPT 2020

सम्पूर्ण कठोपनिषद
ज्ञान यज्ञ

(Online)

स्वामी आत्मानन्दजी सरस्वती

~ ४६ दिनों के इस आगामी ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ १ सितम्बर से हुआ। प्रतिदिन सायं काल ७ बजे यूट्यूब पर इसका प्रवचन प्रकाशित किया जा रहा है।
~ कठोपनिषद में दो अध्याय है, और प्रत्येक अध्याय में ३-३ वल्ली (खण्ड ) हैं। कुल मिलाकर इसमें (७१+४८) ११९ मंत्र हैं। कठोपनिषद, यजुर्वेद के अंतर्गत आता है।
~ कठोपनिषद में मृत्यु के देवता यमराज एवं नचिकेत नामक शिष्य का मृत्यु एवं मुक्ति से सम्बद्ध विषय पर संवाद है। इसमें यमराज जी खुद - मृत्यु और मृत्यु के उपरान्त का रहस्य बताते हैं।
~ अतः यह श्राद्ध एवं अधिक मॉस के समय निश्चित रूप से श्रवण और चिंतन योग्य है।
~ यह एक अत्यंत आदरणीय उपनिषद् है - जिसके ऊपर भगवान् श्री आदि शंकराचार्य जी महाराज ने भाष्य भी लिखी है।
सम्पूर्ण कठोपनिषद ऑनलाइन ज्ञान यज्ञ का पहला पड़ाव प्रथम वल्ली के समापन के साथ ९ सितम्बर को पूरा हुआ, इस प्रवचन से दूसरी वल्ली का शुभारम्भ हुआ। इस वल्ली के प्रारम्भ में नचिकेत के पूज्य गुरुदेव यमराज जी महाराज एक अत्यंत महत्त्व पूर्ण विषय की चर्चा से अपने प्रवचन का श्रीगणेश किया। वे हमको श्रेय और प्रेय के विवेक के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा नचिकेत जैसी पात्रता प्राप्त हो जाती है। वे बताते हैं की जीवन की प्रत्येक परिस्थिति की प्राप्ति के समय हमारे अंदर दो प्रकार की प्रतिक्रिया संभव हो सकती हैं। एक, हम वो करें जो हमें अच्छा लगे, या वो करें जो कि उचित हो। जो व्यक्ति सदैव उचित के मार्ग और विकल्प का चयन करता है वो एक अच्छा, स्वस्थ, और बुद्धिमान इंसान बन जाता है, और जो मात्र अपनी अहम् की संतुष्टि अथवा अपने योग और क्षेम से प्रेरित होता है वो व्यक्ति अंततः मंद बुद्धि होता चला जाता है और अपने जीवन की समस्त संभावनाओं से च्युत अर्थात गिर जाता है। उसके जीवन की इस असफलता और पतन का कारण ईश्वर अथवा कोई किस्मत आदि नहीं होते है बल्कि वो स्वयं अपने प्रेय पथ के चयन के कारण जीवन की सम्भावनाएं से वंचित रह जाता है।
MORE to WATCH on YOUTUBE

Shiva-Mahimna Stotram

SHIVA_MAHIMNA STOTRAM (Online Satsang) :

JULy 2020

SHIV MAHIMNA STOTRAM

SWAMI ATMTNANDAJI SARASWATI

शिव महिम्न: स्तोत्र यज्ञ

गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन का पवित्र महीना प्रारम्भ हुआ।  पूज्य गुरूजी ने ६ जुलाई, सावन के प्रथम दिन से आरम्भ कर के जन्माष्टमी पर्व तक शिव-महिम्न ज्ञान यज्ञ करते हुए पूरे सावन माह को शिव की भक्तिमय बना दिया। प्रत्येक दिन का प्रवचन किसी न किसी भक्त के द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रवचन के अंत में उनका व्यक्तिगत नाम लेकर पूज्य गुरूजी ने विशेष आशीर्वाद दिएं। शिव महिम्न स्तोत्रम, शिवजी की महिमा के गुण गान के लिए एक अत्यंत प्रसिद्द एवं आदरणीय प्राचीन रचना है। इसके रचयिता पुष्पदंत नामक एक गन्धर्व थे।

स्तोत्र विषय

इस स्तोत्र के रचयिता श्री पुष्पदन्तजी एक अत्यंत बुद्धिमान, विद्वान, भक्त-ह्रदय, एवं सुन्दर वाणी के धनी, और संगीत प्रेमी गन्धर्व थे। उन्हें राजा ने बंदी बना लिया था, लेकिन अपने बंदी-गृह में रहने के समय का अत्यंत सुन्दर प्रयोग किया और इस अमर स्तोत्र की रचना की। इसके पुण्य प्रताप से वे न केवल मुक्त हो गए, किन्तु सभी शिव भक्तों को एक अनुपम स्तुति की विधा बता गएं । इस स्तोत्र के ३४ श्लोका है, उसके आगे अन्य महात्माओं के द्वारा इसी स्तोत्र की महिमा और फलश्रुति बताई गई है, वे स्तोत्र के अंग रूप से जाने जाते हैं।
श्री पुष्पदंतजी पहले श्लोक में ही अपने अध्भुत ज्ञान का परिचय देते है। वे अपने ज्ञान के कारण निरभिमानता और विनम्रता से युक्त दिखते है। वे एक प्रश्न उठाते हैं की - क्या कोई भी जीव ईश्वर की महिमा गाने या लिखने में समर्थ है? इसका स्पष्ट उत्तर है - नहीं। कहाँ जीव और कहाँ ईश्वर? सबसे मूलभूत बात तो यह है की हम ईश्वर की महिमा को ठीक से जानते तक नहीं हैं? ईश्वर की महिमा अपरम्पार है और हमारी बुद्धि बहुत ही अल्प है, अतः हम उनकी महिमा जानने तक में असमर्थ हैं। अगर ऐसा है तो आप कैसे यह रचना लिखने जा रहे है?
पुष्पदंतजी कहते हैं कि यह सत्य है की ईश्वर की महिमा अपरम्पार और अनिर्वचनीय है, और एक अल्प ज्ञान और अल्प सामर्थ्य वाले जीव की स्तुति यथार्थ परक नहीं हो सकती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति विनम्रता और निरभिमानता से अपनी अल्प बुद्धि से भी मात्र अपने ज्ञान और अनुभव को लिखता है, तो वो स्तुति निर्दोष हो जाती है, क्योंकि वह व्यक्ति ईश्वर के समग्र गुणों के वर्णन का अभिमान नहीं रख रहा है, बल्कि मात्र अपनी अल्प ज्ञान और अनुभूति बता रहा है, तब वह स्तुति उचित और निर्दोष हो जाती है।
यहाँ शिवजी के वेदांत प्रतिपाद्य तत्त्व निर्गुण निराकार से आरम्भ करके लीला विग्रह तक के तत्त्व को बहुत सुन्दर और अनोखे ढंग से वर्णन करते हैं। यद्यपि प्रत्येक बिन्दु के साथ उनकी अपूर्व विद्वत्ता और अद्भुत समन्वय द्योतित होता है, किन्तु कहीं पर भी उनकी विनम्र भक्त की गरिमा के साथ समझोता नहीं होता है। निश्चित रूप से यह एक अलौकिक रचना है। प्रत्येक श्लोक के ऊपर व्याख्या के रूप में पूज्य गुरूजी के ४२ प्रवचनों की सम्पूर्ण श्रृंखला youTube चैनल पर उपलब्ध है।

Hanuman Chalisa

HANUMAN CHALISA (Online Satsang) :

MAY 2020

Corona के प्रकोप से जहां चारो और Lockdown के चलते सत्संग प्रेमी इसे भगवान की कृपा देकः रहे हैं और उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में पूज्य गुरुजी कि कृपा से आधुनिक संसाधन का प्रयोग हुए Youtube पर भज गोविन्दम् पर Online सत्संग क समापन हुआ |
उसके साथ ही दिनांक १ मई २०२० से हनुमान चालीसा के प्रवचन की नई श्रंखला का शुभारम्भ हुआ । प्रतिदिन हनुमान चालीसा की एक चोपाई पर पूज्य गुरुजी क प्रवचन होगा| इस प्रकार हनुमान चालीसा के प्रवचनों कि शृङ्खला करीब 50 दिन तक चलने की सम्भावना है | इस प्रवचन का देश विदेश में असंख्य भक्तगण श्रवणलाभ ले रहे हैं|
हनुमान चालीसा, प्रभु राम के परं भक्त पवनपुत्र हनुमानजी की स्तुति की अमर रचना है, जो की रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित है। इसकी सुंदरता और महिमा का यह आलम है की यह दुनिया भर में नित्य गाई जाती है, और करोड़ों भक्तों को कंठस्थ भी है। हनुमानजी एक समग्र व्यक्तित्व के धनी हैं, अतः वे प्रत्येक मनुष्य के लिए सबसे सुन्दर श्रद्धा के पात्र हैं। हम सब के कोई न कोई श्रद्धेय होते हैं, और जैसे हमारे श्रद्धेय होते हैं हम खुद भी वैसे ही बनते हैं। अतः अगर हम अपने परिवार, समाज, देश और दुनिया का भला चाहते हैं तो उनके अंदर हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और भक्ति उन्पन्न करनी चाहिए। इसके लिए हनुमान चालीसा के अर्थ के ज्ञान सहित नित्य पाठ करना सबसे सुन्दर और सरल तरीका होता है। इसीलिए परम पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानंदजी ने यह उपक्रम प्रारम्भ किया है।