HANUMAN CHALISA (Online Satsang) :

MAY 2020

Corona के प्रकोप से जहां चारो और Lockdown के चलते सत्संग प्रेमी इसे भगवान की कृपा देकः रहे हैं और उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में पूज्य गुरुजी कि कृपा से आधुनिक संसाधन का प्रयोग हुए Youtube पर भज गोविन्दम् पर Online सत्संग क समापन हुआ |
उसके साथ ही दिनांक १ मई २०२० से हनुमान चालीसा के प्रवचन की नई श्रंखला का शुभारम्भ हुआ । प्रतिदिन हनुमान चालीसा की एक चोपाई पर पूज्य गुरुजी क प्रवचन होगा| इस प्रकार हनुमान चालीसा के प्रवचनों कि शृङ्खला करीब 50 दिन तक चलने की सम्भावना है | इस प्रवचन का देश विदेश में असंख्य भक्तगण श्रवणलाभ ले रहे हैं|
हनुमान चालीसा, प्रभु राम के परं भक्त पवनपुत्र हनुमानजी की स्तुति की अमर रचना है, जो की रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित है। इसकी सुंदरता और महिमा का यह आलम है की यह दुनिया भर में नित्य गाई जाती है, और करोड़ों भक्तों को कंठस्थ भी है। हनुमानजी एक समग्र व्यक्तित्व के धनी हैं, अतः वे प्रत्येक मनुष्य के लिए सबसे सुन्दर श्रद्धा के पात्र हैं। हम सब के कोई न कोई श्रद्धेय होते हैं, और जैसे हमारे श्रद्धेय होते हैं हम खुद भी वैसे ही बनते हैं। अतः अगर हम अपने परिवार, समाज, देश और दुनिया का भला चाहते हैं तो उनके अंदर हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और भक्ति उन्पन्न करनी चाहिए। इसके लिए हनुमान चालीसा के अर्थ के ज्ञान सहित नित्य पाठ करना सबसे सुन्दर और सरल तरीका होता है। इसीलिए परम पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानंदजी ने यह उपक्रम प्रारम्भ किया है।
Open chat
Hari Om!
Please drop a query here. Contact for Vedanta & Gita Courses.