SAMPOORNA KATHOPANISHAD GYANA YAGNA

SEPT 2020

सम्पूर्ण कठोपनिषद
ज्ञान यज्ञ

(Online)

स्वामी आत्मानन्दजी सरस्वती

~ ४६ दिनों के इस आगामी ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ १ सितम्बर से हुआ। प्रतिदिन सायं काल ७ बजे यूट्यूब पर इसका प्रवचन प्रकाशित किया जा रहा है।
~ कठोपनिषद में दो अध्याय है, और प्रत्येक अध्याय में ३-३ वल्ली (खण्ड ) हैं। कुल मिलाकर इसमें (७१+४८) ११९ मंत्र हैं। कठोपनिषद, यजुर्वेद के अंतर्गत आता है।
~ कठोपनिषद में मृत्यु के देवता यमराज एवं नचिकेत नामक शिष्य का मृत्यु एवं मुक्ति से सम्बद्ध विषय पर संवाद है। इसमें यमराज जी खुद - मृत्यु और मृत्यु के उपरान्त का रहस्य बताते हैं।
~ अतः यह श्राद्ध एवं अधिक मॉस के समय निश्चित रूप से श्रवण और चिंतन योग्य है।
~ यह एक अत्यंत आदरणीय उपनिषद् है - जिसके ऊपर भगवान् श्री आदि शंकराचार्य जी महाराज ने भाष्य भी लिखी है।
सम्पूर्ण कठोपनिषद ऑनलाइन ज्ञान यज्ञ का पहला पड़ाव प्रथम वल्ली के समापन के साथ ९ सितम्बर को पूरा हुआ, इस प्रवचन से दूसरी वल्ली का शुभारम्भ हुआ। इस वल्ली के प्रारम्भ में नचिकेत के पूज्य गुरुदेव यमराज जी महाराज एक अत्यंत महत्त्व पूर्ण विषय की चर्चा से अपने प्रवचन का श्रीगणेश किया। वे हमको श्रेय और प्रेय के विवेक के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा नचिकेत जैसी पात्रता प्राप्त हो जाती है। वे बताते हैं की जीवन की प्रत्येक परिस्थिति की प्राप्ति के समय हमारे अंदर दो प्रकार की प्रतिक्रिया संभव हो सकती हैं। एक, हम वो करें जो हमें अच्छा लगे, या वो करें जो कि उचित हो। जो व्यक्ति सदैव उचित के मार्ग और विकल्प का चयन करता है वो एक अच्छा, स्वस्थ, और बुद्धिमान इंसान बन जाता है, और जो मात्र अपनी अहम् की संतुष्टि अथवा अपने योग और क्षेम से प्रेरित होता है वो व्यक्ति अंततः मंद बुद्धि होता चला जाता है और अपने जीवन की समस्त संभावनाओं से च्युत अर्थात गिर जाता है। उसके जीवन की इस असफलता और पतन का कारण ईश्वर अथवा कोई किस्मत आदि नहीं होते है बल्कि वो स्वयं अपने प्रेय पथ के चयन के कारण जीवन की सम्भावनाएं से वंचित रह जाता है।
MORE to WATCH on YOUTUBE

Shiva-Mahimna Stotram

SHIVA_MAHIMNA STOTRAM (Online Satsang) :

JULy 2020

SHIV MAHIMNA STOTRAM

SWAMI ATMTNANDAJI SARASWATI

शिव महिम्न: स्तोत्र यज्ञ

गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन का पवित्र महीना प्रारम्भ हुआ।  पूज्य गुरूजी ने ६ जुलाई, सावन के प्रथम दिन से आरम्भ कर के जन्माष्टमी पर्व तक शिव-महिम्न ज्ञान यज्ञ करते हुए पूरे सावन माह को शिव की भक्तिमय बना दिया। प्रत्येक दिन का प्रवचन किसी न किसी भक्त के द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रवचन के अंत में उनका व्यक्तिगत नाम लेकर पूज्य गुरूजी ने विशेष आशीर्वाद दिएं। शिव महिम्न स्तोत्रम, शिवजी की महिमा के गुण गान के लिए एक अत्यंत प्रसिद्द एवं आदरणीय प्राचीन रचना है। इसके रचयिता पुष्पदंत नामक एक गन्धर्व थे।

स्तोत्र विषय

इस स्तोत्र के रचयिता श्री पुष्पदन्तजी एक अत्यंत बुद्धिमान, विद्वान, भक्त-ह्रदय, एवं सुन्दर वाणी के धनी, और संगीत प्रेमी गन्धर्व थे। उन्हें राजा ने बंदी बना लिया था, लेकिन अपने बंदी-गृह में रहने के समय का अत्यंत सुन्दर प्रयोग किया और इस अमर स्तोत्र की रचना की। इसके पुण्य प्रताप से वे न केवल मुक्त हो गए, किन्तु सभी शिव भक्तों को एक अनुपम स्तुति की विधा बता गएं । इस स्तोत्र के ३४ श्लोका है, उसके आगे अन्य महात्माओं के द्वारा इसी स्तोत्र की महिमा और फलश्रुति बताई गई है, वे स्तोत्र के अंग रूप से जाने जाते हैं।
श्री पुष्पदंतजी पहले श्लोक में ही अपने अध्भुत ज्ञान का परिचय देते है। वे अपने ज्ञान के कारण निरभिमानता और विनम्रता से युक्त दिखते है। वे एक प्रश्न उठाते हैं की - क्या कोई भी जीव ईश्वर की महिमा गाने या लिखने में समर्थ है? इसका स्पष्ट उत्तर है - नहीं। कहाँ जीव और कहाँ ईश्वर? सबसे मूलभूत बात तो यह है की हम ईश्वर की महिमा को ठीक से जानते तक नहीं हैं? ईश्वर की महिमा अपरम्पार है और हमारी बुद्धि बहुत ही अल्प है, अतः हम उनकी महिमा जानने तक में असमर्थ हैं। अगर ऐसा है तो आप कैसे यह रचना लिखने जा रहे है?
पुष्पदंतजी कहते हैं कि यह सत्य है की ईश्वर की महिमा अपरम्पार और अनिर्वचनीय है, और एक अल्प ज्ञान और अल्प सामर्थ्य वाले जीव की स्तुति यथार्थ परक नहीं हो सकती है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति विनम्रता और निरभिमानता से अपनी अल्प बुद्धि से भी मात्र अपने ज्ञान और अनुभव को लिखता है, तो वो स्तुति निर्दोष हो जाती है, क्योंकि वह व्यक्ति ईश्वर के समग्र गुणों के वर्णन का अभिमान नहीं रख रहा है, बल्कि मात्र अपनी अल्प ज्ञान और अनुभूति बता रहा है, तब वह स्तुति उचित और निर्दोष हो जाती है।
यहाँ शिवजी के वेदांत प्रतिपाद्य तत्त्व निर्गुण निराकार से आरम्भ करके लीला विग्रह तक के तत्त्व को बहुत सुन्दर और अनोखे ढंग से वर्णन करते हैं। यद्यपि प्रत्येक बिन्दु के साथ उनकी अपूर्व विद्वत्ता और अद्भुत समन्वय द्योतित होता है, किन्तु कहीं पर भी उनकी विनम्र भक्त की गरिमा के साथ समझोता नहीं होता है। निश्चित रूप से यह एक अलौकिक रचना है। प्रत्येक श्लोक के ऊपर व्याख्या के रूप में पूज्य गुरूजी के ४२ प्रवचनों की सम्पूर्ण श्रृंखला youTube चैनल पर उपलब्ध है।

Hanuman Chalisa

HANUMAN CHALISA (Online Satsang) :

MAY 2020

Corona के प्रकोप से जहां चारो और Lockdown के चलते सत्संग प्रेमी इसे भगवान की कृपा देकः रहे हैं और उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में पूज्य गुरुजी कि कृपा से आधुनिक संसाधन का प्रयोग हुए Youtube पर भज गोविन्दम् पर Online सत्संग क समापन हुआ |
उसके साथ ही दिनांक १ मई २०२० से हनुमान चालीसा के प्रवचन की नई श्रंखला का शुभारम्भ हुआ । प्रतिदिन हनुमान चालीसा की एक चोपाई पर पूज्य गुरुजी क प्रवचन होगा| इस प्रकार हनुमान चालीसा के प्रवचनों कि शृङ्खला करीब 50 दिन तक चलने की सम्भावना है | इस प्रवचन का देश विदेश में असंख्य भक्तगण श्रवणलाभ ले रहे हैं|
हनुमान चालीसा, प्रभु राम के परं भक्त पवनपुत्र हनुमानजी की स्तुति की अमर रचना है, जो की रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित है। इसकी सुंदरता और महिमा का यह आलम है की यह दुनिया भर में नित्य गाई जाती है, और करोड़ों भक्तों को कंठस्थ भी है। हनुमानजी एक समग्र व्यक्तित्व के धनी हैं, अतः वे प्रत्येक मनुष्य के लिए सबसे सुन्दर श्रद्धा के पात्र हैं। हम सब के कोई न कोई श्रद्धेय होते हैं, और जैसे हमारे श्रद्धेय होते हैं हम खुद भी वैसे ही बनते हैं। अतः अगर हम अपने परिवार, समाज, देश और दुनिया का भला चाहते हैं तो उनके अंदर हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और भक्ति उन्पन्न करनी चाहिए। इसके लिए हनुमान चालीसा के अर्थ के ज्ञान सहित नित्य पाठ करना सबसे सुन्दर और सरल तरीका होता है। इसीलिए परम पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानंदजी ने यह उपक्रम प्रारम्भ किया है।

Bhaja Govindam

Bhaja Govindam (Online Satsang) :

Talks on Bhaja Govindam by Pujya Guruji Swami Atmanandaji Saraswati, Vedanta Ashram, Indore. We have started this series of pravachans during the Corona Lockdown in the country (Mar 2020) - wishing & praying that - may everyone use this time positively for some adhyatmic studies and sadhana. Bhaja Govindam is great to chant and sing, and also great to deeply reflect upon. May all be benefitted by this exercise. In this first talk, Poojya Guruji reveals the importance of aiming for a mind with love & joy, and the best way to acquire this is by devotion unto the feet of God. Therefore the name Bhaja Govindam.

LINKS OF PRAVACHANS

BHAJA GOVINDAM - 02

Talks on Bhaja Govindam by Pujya Guruji Swami Atmanandaji Saraswati, of Vedanta Ashram, Indore. In this second pravachan (Hindi), Poojya Guruji tells about the importance of Sanskrit language and also the importance of viveka of End & Means, the Sadhya and Sadhana. God is the goal, and devotion unto Him is the means. We started this series of pravachans during the Corona Lockdown in the country (Mar 2020) - wishing & praying that - may everyone use this time positively for some adhyatmic studies and sadhana. Bhaja Govindam is great to chant and sing, and also great to deeply reflect upon. May all be benefitted by this exercise.

BHAJA GOVINDAM - 03

भज गोविन्दं के तीसरे प्रवचन में पूज्य गुरूजी ने गोविन्द शब्द के विविध अर्थ बताये। १. जो गौ आदि पशुओं को अर्थात समस्त प्रकृति को जानने वाले हैं। २. जो पृथिवी को बनाने एवं धारण करने वाले हैं। ३. जो अपनी चेतन स्वरूपता से इन्द्रियों के स्वामी हैं। ४. जो समस्त वेदों के ज्ञाता हैं - अर्थात गुरु रूप से स्थित हमारे श्रोत्रिय एवं ब्रह्म-निष्ठ आचार्य हैं। ऐसे गोविन्द की जब महिमा का ज्ञान होता है तभी सिर आदर से झुक जाता है और हृदय से भजन हो पाता है।

Janmastami Vedanta Camp 2020

Vedanta Camp 2020

@ Vedanta Ashram, Indore

A six days residential Janmastami (Vedanta) Camp is being organized at the Vedanta Ashram, Sudama Nagar, Indore. The Camp will be of five days from 6th to 12th Aug 2020, and the conclusion will be with the celebration of Shri Krishna Janmastami on the 12th Aug.

VEDANTA CAMP

6th to 12th Aug 2020

On 12th Aug Camp Conclusion & Shri Krishna Janmastami Celebrations.

Camp Acharyas

The pravachans will be conducted by Poojya Guruji Swami Atmanandaji and Poojya Swamini Amitanandaji. The Meditation and Chanting sessions will be by Poojya Swamini Samatanandaji, while the Puja sessions will be guided by Poojya Swamini Poornanandaji.

Registration :

1. Please fill up the online Registration Form by following the link or check out the form below.

2. All the classes are free, but the campers have to take care of the various stay & food expenses etc. The fee for all these logistics, per person, has been fixed at Rs 5000/- for the six days stay. You can deposit this amount by going to our Donate Page and choosing any convenient mode of payment.

Note: Pl inform us by email about the mode & other details of the donation at vmission@gmail.com

Subject :

Pravachans on

Adwait Makarand / Gita Chapter – 14 (Guna Traya Vibhag Yoga)

Chanting on

Gita Chapter – 14

All the sessions will be in Hindi.

Who can apply :

Any healthy, sincere devotee who can live in the simple & austere atmosphere of an Ashram, without any complaints & problems, and wish to study Vedanta at the feet of traditional teachers can apply. The campers will have to stay inside the venue for all these six days. They will be given rooms with twin sharing. There are few rooms with attached bath/Lat, while others have common bath/lat facilities. No outing during the camp is allowed, and if at all there is some emergency they will take permission of the Acharyas to go out. No outside food is permitted or encouraged. The timings of food & tea is fixed, and the menu is simple & sattwic. Filtered water is available 24×7. Campers should be ready to serve in whatever way necessary to help keep the place clean & quiet. All campers will have to attend all the classes and should be punctual to be in the class few minutes before. Campers will just have to bring their minimum necessary clothes and toiletries. Bedding will be provided by the Ashram.

Venue :

Vedanta Ashram, E/2948, Sudama Nagar, Indore-452009 (MP)

Camp Routine :

Routine :

6.00 AM – Meditation

       6.45 – Pooja / Abhishek (by Sw. Poornanandaji)

7.00 – Tea

7.30 – Pravachan on the ‘Adwait Makarand’ (by P. Guruji)

9.30 – Pravachans on the Adwait Makarand(by P. Guruji)

11.30 – Lunch

3.00 PM – Tea

3.30 – Chanting on ‘Gita Chapter – 14‘ (by Sw. Samatanandaji)

5.00 – Pravachan on ‘Gita  Chapter – 14 (by Sw. Amitanandaji)

6.30 – Temple Aarti

7.30 – Dinner

8.30 – Bhajan / Que & Ans / Cultural events

10.00 – Lights off

Travel Plans :

The Campers will have to reach the venue latest by 5th Aug evening and can leave by 13th Aug as per their conveniences. Any change will have to be notified earlier.

Gita Gyana Yagna, Lucknow

गीता ज्ञान यज्ञ, लखनऊ

प्रवचन का विषय

  वेदान्त मिशन, लखनऊ द्वारा दि. २ से ९ मार्च तक पू. गुरूजी स्वामी आत्मानंदजी के गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन लखनऊ के लालबाग में स्थित हरि ॐ मंदिर में किया गया। इस यज्ञ में पूज्य गुरूजी ने सायं के सत्र में गीता के ११ वें अध्याय 'विश्वरूप दर्शन योग' पर तथा प्रात: के सत्र में मुण्डकोपनिषद के दूसरे मुण्डक के दूसरे खण्ड पर प्रवचन कियें ।
    पूज्य गुरूजी ने प्रतिदिन प्रात: ६. ३० बजे से चिनहट में स्थित गीत-माधव फार्म में योगाभ्यासी युवा वर्ग के लिए अष्टांग योग साधना पर विशेष प्रवचन कियें। इस कार्यक्रम में युवावर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन कार्यक्रम

    हरि ॐ मंदिर के द्वारा वेदांत मिशन द्वारा आयोजित प्रत्येक ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन विशेष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस यज्ञ के अंतिम दिन भी दि. ९ मार्च को प्रवचन के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया।
    यज्ञ के सुबह के सत्र का समापन होली के दिन हुआ। होली के उपलक्ष में सभी भक्तों ने पूज्य गुरूजी के ऊपर पुष्पों की वर्षा करके पुष्प होली खेली तथा पूज्य गुरूजी से होली के आशीर्वाद प्राप्त कियें।

"निमित्तमात्रं भव"

    पूज्य गुरूजी ने गीता के १० वें अध्याय के अन्त में जो बताया कि यह समस्त जगत हमारे एक ही अंश में स्थित है। इसे सूत्र की तरह लेकर ११वें अध्याय की भूमिका बनाई। भगवन को किसी एक रूप में सिमित नहीं देखना चाहिए किन्तु सम्पूर्ण जगत ईश्वर रूप ही है।
    भगवान ने अर्जुन को देशकाल को संकुचित करके यह दिखाया कि समस्त जगत उनमें ही समाया हुआ है। अपने ही अंदर जगत के उत्पत्ति, स्थिति तथा प्रलय तीनों को दिखा दिया। जो ईश्वर का ईश्वरत्व इस प्रकार से देख पाता है, वह जगत में सुंदरता देख पाता है। समस्त जगत को ईश्वरत्व से युक्त देखना ही विश्वरूप दर्शन है। भगवन के द्वारा अपने विकराल, सौम्य अदि विविध रूपों को दिखाने पर अर्जुन और भी शरणागति को प्राप्त हुआ। शरणागत अर्जुन को भगवन ने एक विशेष उपदेश दिया कि 'निमित्तमात्रं भव सव्यसाचिन'। "हे अर्जुन! तुम हमारे निमित्त बनकर अपने धर्म का पालन करों।"

"पश्य मे योगमैश्वरम्"

Sundarkand Monthly Satsang

23 Feb 2020

सुन्दरे सुन्दरी सीता, सुन्दरे सुन्दरी कथा।
सुन्दरे सुन्दरी वार्ता, सुन्दरे किं न सुन्दरम् ।।

सुन्दरकाण्ड मासिक सत्संग

वेदांत आश्रम में दिनांक २३ फरवरी २०२० से पूज्य गुरूजी स्वामी आत्मानंदजी द्वारा सुंदरकांड के मासिक प्रवचनों का शुभारम्भ हुए। पहले प्रवचन में सुंदरकांड के नाम की महिमा और विषय की चर्चा हुई। उसके बाद पहले श्लोक का अर्थ का चिंतन हुआ। अंत में सबने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

सुन्दरे किं न सुन्दरम्

पूज्य गुरूजी ने सुन्दरकाण्ड नाम की महिमा बताई। अन्य समस्त अध्यायों की तरह इस अध्याय का नाम न तो किसी अवस्था का सूचक है और ना ही किसी स्थान को द्योतित करता है। इस नाम महिमा को महर्षि वाल्मीकिजी से आरम्भ करे अन्य समस्त रामायण ग्रन्थ के रचयिताओं ने स्वीकार किया हैं। इसी अध्याय में हनुमानजी का सुन्दर चरित्र सामने आता है। हनुमानजी को अपने दिव्य सामर्थ्यों का ज्ञान इसी काण्ड के आरम्भ में महा ज्ञानी जाम्बवंतजी के द्वारा कराया जाता है। हनुमानजी की समुद्र के इस पार सुन्दर भूधर से तलाश की यात्रा आरम्भ होती है, जिसका पर्यवसान सुन्दरतम शांति स्वरूपिणी सीताजी के दर्शन में होता है। हनुमानजी की यह यात्रा एक अध्यात्म यात्रा के सामान है, इसमें उन्हें वे सभी विघ्न प्राप्त होते है, जो एक अध्यात्म यात्रा के दौरान संभावना होती है। इसलिए अध्यात्म साधक के लिए विदेश प्रेरणादायी सिद्ध होती है।
इसके अलावा भक्त विभीषणजी की शरणागति का प्रसंग प्राप्त होता है, तथा प्रभु के विशेष गुण शरणागत वत्सलता का भी द्योतन होता है। इन अनेकों कारणों से ये कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सुंदरे किं न सुन्दरं।

प्रवचन का आरम्भ

प्रवचन का आरम्भ में दास बगीची भजन मंडली के सुन्दर भजनों की प्रस्तुति, हनुमान चालीसा का पाठ तथा राम नाम संकीर्तन किया गया। उसके उपरांत पूज्य गुरूजी का प्रवचन तथा अंत में हनुमानजी की आरती और प्रसाद वितरण हुआ। यही क्रम प्रति माह के अंतिम रविवार के सत्संग में अनुसरण किया जाएगा। इसके साथ ही पूज्य गुरूजी ने आगे के मासिक सत्संग की तारीख २९ मार्च की घोषणा की। सुन्दरकाण्ड के पाठ की महिमा तो अत्यंत प्रचलित है, किन्तु उसके गहन अर्थ को जानने पर उसकी और भी महिमा समज में अति है।

सुन्दरे सुन्दरी कथा

Vedanta Camp, Indore

२२ फरवरी २०२०

वेदांत शिविर

वेदांत आश्रम, इंदौर में दि. १६ से २१ फरवरी तक एक वेदांत शिविर का आयोजन किया गया। इस 'शिविर हेतु लख़नऊ, मुंबई तथा अन्य शहरों से शिविरार्थियों ने भाग लिया। सभी शिविरार्थियों का १५ फरवरी की शाम तक आगमन हुआ। शिविर कै विषय ईशावास्य उपनिषद्, गीता कै ७ वे अध्याय पर प्रवचन तथा शिव अपराध क्षमापन स्तोत्र का पाठ रहा। इसके आलावा प्रतिदिन प्रातः ध्यान तथा श्री गंगेश्वर महादेव का अभिषेक कराया जाता था।

शिविर का शुभारम्भ १६ फरवरी के प्रातः ६ बजे से ध्यान की कक्षा से हुआ। दिन का आरम्भ स्वामिनी समतानंदजी द्वारा ध्यान की कक्षा से होता था। इसमें पू. स्वामिनीजी ने ईशावास्य  उपनिषद् पर आधारित ध्यान करना सिखाया। ध्यान विषयक मार्गदर्शन प्राप्त कर सभी आत्मविश्वास और धन्यता से युक्त हुए। इसके आलावा पू. स्वामिनीजी ने शिवपाराध क्षमापन स्तोत्र की chanting करनी सिखाई। इस सत्र में सब शिविरार्थी बालवत होकर पाठ करता था। इससे संस्कृत श्लोकों का स्पष्टता से उच्चारण करना  सिखाया गया। इस वजह से संस्कृत पढ़ने और समझने का भय समाप्त होता हुआ दिखा। उसके पश्चात् स्वामिनी पूर्णानन्दजी द्वारा श्री गंगेश्वर महादेव का अभिषेक कराया जाता था। पू. स्वामिनीजी ने पूजा का महत्व, विधि तथा उसके पीछे भावना का समावेश को सुंदररूप से बताया।

तत्पश्चात पूज्य गुरूजी द्वारा ईशावास्य उपनिषद् पर दो कक्षाएँ  होती थी। ईशावास्योपनिषद शुक्ल यजुर्वेदीय है। इस उपनिषद् में एक holistic approach दिखाई देता है। उपनिषद् का प्रारम्भ सब कुछ ईश्वर के द्वारा ही व्याप्त है - इस सुंदर वेदान्तिक तथ्य के प्रतिपादन से होता है।  मुक्ति तो ज्ञान से ही होती है, किन्तु ज्ञान का प्रसाद तो तब ही प्राप्त हो सकता है जब मन की पात्रता हो। उसके लिए ज्ञान में प्रवेश के पूर्व कर्म  उपासना का समुच्चय परम अवश्य है। अत: कर्म और उपासना के रहस्यों का प्रतिपादन किया गया है। और अंततः मृत्यु के समय की बहुत ही दिव्य हृदयस्पर्शी प्रार्थना और दृष्टि प्रदान की गई। इसे श्रवण करके प्रत्येक शिविरार्थी लाभान्वित हुआ।

सायं के सत्र में पू. स्वामिनी अमितानंदजी के द्वारा गीता के सातवें अध्याय ज्ञान विज्ञान योग पर प्रवचन किये गए। ज्ञान अर्थात बौद्धिक समज तथा विज्ञान अर्थात इस समज को हृदयान्वित करते हुए इस ज्ञान को अपना बनाना। ज्ञान से विज्ञान की यात्रा में व्यवधान अपने बारे में, दृश्य जगत के बारे में मोह का होना है।
अतः उसके रहस्य का ज्ञान तथा स्वरुप को समजने के लिए भगवान ने अपनी परा और अपरा प्रकृति का परिचय दिया कि इन्हीं  प्रकृति के माध्यम से इस जड़ - चेतन जगत रचना करते हैं। हम ही उन सब को अनेकों मणियों में के सूत्र की तरह व्याप्त करते हैं।  इस विज्ञानं की सिद्धि के लिए मोह के स्वरुप को बता कर उससे मुक्ति का तरीका भगवान ने बताया।

सायं श्री गंगेश्वर महादेव की आरती के पश्चात् रात्रि भोजन होता था। दिन का समापन सुन्दर भजन प्रस्तुति, स्तोत्रपाठ तथा प्रश्नोत्तर के कार्यक्रम से होता था।  प्रत्येक शिविरार्थी सभी कार्यक्रमों में बहुत उत्साह के साथ सम्मिलित होता था। २१ फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन प्रातः समापन का कार्यक्रम रहा।
इसमें प्रत्येक शिविरार्थी ने धन्यता के साथ अपने शिविर के अनुभवों को प्रस्तुत कियें। अंत में व्यास पीठ की पूजा के साथ गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

महाशिवरात्रि पर्व

महाशिवरात्रि का दिन स्वामिनी अमितानंदजी और स्वामिनी पूर्णानन्दजी के संन्यासदीक्षा का दिन होता है। अतः प्रथम पूजा तथा अभिषेक उनके द्वारा किया गया। शिविर समापन तथा गुरुदक्षिणा के कार्यक्रम के उपरांत अन्य पहरों की श्री गंगेश्वर महादेव की पूजा तथा रुद्राभिषेक शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से की गई। गंगेश्वर महादेव की सुन्दर झाँकी सजाई गई। महादेवजी के दर्शन हेतु देर रात तक भक्तों का ताँता बना रहा। कई साधकों ने पूरी रात जगकर जप और ध्यान की साधना की। धन्यता और भक्तिसभर वातावरण में २२ फरवरी को शिविरार्थियों ने प्रस्थान किया।

Love Nature

10 Feb 2020

LOVE NATURE

God - The Creator

God is the creator of the world, and the best way to appreciate the nature, knowledge & capacities of God is by looking at his creation. It is by looking at effect alone that one can get an idea of the cause. We are all part of this awesome nature - prakruti. Our lives are run by the powers of nature alone. The air we breathe, the food we eat, the joys we aspire for, are all parts of this big & beautiful world. Everyone needs to not only love nature but also respect it. For this the journey has to begin by getting as close to nature as possible. Go to the mountains, valleys, forests, visit lakes or even oceans. See the diverse life forms. All living beings are part of our big family, and all of them directly or indirectly contribute to the running of the whole eco-system.

Nature's Blessings

Those who go near nature, shall always be blessed with better health and nice, peaceful & sensitive mind. Good health and sensitive mind paves the way for better intelligence too, and all this alone is the objective of Yoga. Therefore do take out time to go in the wilderness, go for walks and just see around. So many life-forms exist so happily there. The birds, insects, animals - and all of them so healthy, active and lively. Everyone gets their food and shelter there. Mother Nature takes care of all her children. Let us learn to see God in the nature. That is what all the Vedic Rishis taught us. Lord Krishna tells us to see the glories of God in the various manifestations around, in fact see the whole Viswa as his Roopa

Don't ignore Nature

Various problems being faced by mankind are all a result of our ignoring nature, in fact we have rather destroyed nature in a very big way in our greed. World bodies are discussing problems like global warming ozone depletion and all-pervasive pollution - of air, water & earth. All this can be handled if we once again rejuvenate our old cultural & religious traditions & values of respecting nature. Let us make this habit of going in the lap of nature - silently & peacefully, more to appreciate it more closely. All those who do this shall definitely be blessed in hundreds of ways, including a better understanding of the creator of the world and ourself.

“The Earth has its music for those who will listen.”

Swami Atmanandaji Saraswati
Ananda Pics

Maha Shivratri Vedanta Camp – Feb 2020

Mahashivratri vedanta camp

VEDANTA CAMP

16th to 21st Feb 2020

On 21st Feb Camp Conclusion & Mahashvratri Celebrations.

A six days residential MAhashivratri (Vedanta) Camp is being organized
@ the Vedanta Ashram, Sudama Nagar, Indore.
The Camp will be of five days from 16th to 20th Feb 2020,
& the conclusion will be with the celebration of Mahashivratri on the 21st Feb.

VENUE

Vedanta Ashram,

E/2948, Sudama Nagar,

Indore-452009 (MP)

SUBJECT

ISHAVASYOPANISHAD (Pravachans)

GITA Ch – 7 Gyan Vigyan Yoga (Pravachans)

MAHISHASURMARDINI STOTRAM (Chanting)

PUJYA GURUJI

SWAMI ATMANANDA SARASWATIJI
CAMP ACHARYA :

Pravachans on ISHAVASYA UPANISHAD will be conducted by PUJYA GURUJI (Swami Atmananda Saraswatiji)

camp acharyas

swA

Swamini Amitananda

Pravachans on

GITA Ch – 7 (GYAN VIGYAN YOGA)

s2_800x600

Swamini Samatananda

Dhyan & Chanting on

MAHISHASURMARDINI STOTRAM

_MG_6448_633x600

Swamini Poornananda

Guidence on

ABHISHEK & POOJA

WHO CAN APPLY

              Any healthy, sincere devotee who can live in the simple & austere atmosphere of an Ashram, without any complaints & problems, and wish to study Vedanta at the feet of traditional teachers can apply. The campers will have to stay inside the venue for all these six days. They will be given rooms with twin sharing. There are few rooms with attached bath/Lat, while others have common bath/lat facilities. No outing during the camp is allowed, and if at all there is some emergency they will take permission of the Acharyas to go out.

No outside food is permitted or encouraged. The timings of food & tea is fixed, and the menu is simple & sattwic. Filtered water is available 24×7.

Campers should be ready to serve in whatever way necessary to help keep the place clean & quiet.

All campers will have to attend all the classes and should be punctual to be in the class few minutes before.

Campers will just have to bring their minimum necessary clothes and toiletries. Bedding will be provided by the Ashram.

TRAVEL PLANS

The Campers will have to reach the venue latest by 15th FEB evening and can leave by 22nd FEB as per their conveniences.

Any change will have to be notified earlier.

REGISTRATION

1. Please fill up the online Registration Form by following the link or check out the form below.

2. All the classes are free, but the campers have to take care of the various stay & food expenses etc. The fee for all these logistics, per person, has been fixed at Rs 5000/- for the six days stay. You can deposit this amount by going to our Donate Page and choosing any convenient mode of payment.

Note: Pl inform us by email about the mode & other details of the donation at vmission@gmail.com

CAMP ROUTINE

6.00 AM – Meditation

6.30 – Tea

       6.35 – Pooja / Abhishek 

7.00 – Pravachan (Upanishad)

8.30 – Breakfast

9.30 – Pravachan (Upanishad)

11.30 – Lunch

4.00 PM – Tea

4.30 – Chanting

5.00 – Pravachan (Gita)

6.30 – Temple Aarti

7.30 – Dinner

8.30 – Bhajan / Que & Ans

10.00 – Lights off