SHIVA_MAHIMNA STOTRAM (Online Satsang) :
JULy 2020
SHIV MAHIMNA STOTRAM
SWAMI ATMTNANDAJI SARASWATI
शिव महिम्न: स्तोत्र यज्ञ
गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन का पवित्र महीना प्रारम्भ हुआ। पूज्य गुरूजी ने ६ जुलाई, सावन के प्रथम दिन से आरम्भ कर के जन्माष्टमी पर्व तक शिव-महिम्न ज्ञान यज्ञ करते हुए पूरे सावन माह को शिव की भक्तिमय बना दिया। प्रत्येक दिन का प्रवचन किसी न किसी भक्त के द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रवचन के अंत में उनका व्यक्तिगत नाम लेकर पूज्य गुरूजी ने विशेष आशीर्वाद दिएं। शिव महिम्न स्तोत्रम, शिवजी की महिमा के गुण गान के लिए एक अत्यंत प्रसिद्द एवं आदरणीय प्राचीन रचना है। इसके रचयिता पुष्पदंत नामक एक गन्धर्व थे।
