१५ दिसंबर 2019 :

६ वर्ष से अनवरत रूप से चल रहे हनुमान चालीसा ज्ञान यज्ञ का अंतिम प्रवचन दि. १५ दिसंबर २०१९ को वेदांत आश्रम, इंदौर में सायंकाल ६.३० बजे से प्रारम्भ हुआ। इस अनुष्ठान में माह के अंतिम रविवार को हनुमान चालीसा की एक चौपाई पर विस्तृत चिंतन होता था. कुल मिलकर चालीसा पर ७३ प्रवचन हुए। ये समस्त प्रवचन वेबसाइट पर सभी के लिए उपलब्ध हैं।

हर बार की तरह सर्व प्रथम दास बगीची रामायण मंडली द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत करे गए, और फिर सबने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। तदुपरांत पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानंद जी द्वारा प्रवचन ३९वीं से प्रारम्भ होकर अंतिम दोहे तक चला। अंतमें हनुमानजी की आरती और प्रसाद वितरण हुआ। पूज्य गुरूजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था। सब भक्तों ने धन्यता से प्रसाद ग्रहण किया।

ॐ तत्सत्
Open chat
Hari Om!
Please drop a query here. Contact for Vedanta & Gita Courses.